Adil Rashid will be replacing Jhye Richardson at Punjab Kings. Jhye Richarson has decided to skip the UAE leg of the IPL 2021.Only 29 T20s were played in the 60-match IPL 2021 due to the Covid pandemic. The veteran cricketer will replace fast bowler Jhye Richardson in the PBKS squad as the Australian has decided to skip remaining games in the United Arab Emirates.Adil Rashid has played over 200 T20s in his decorated career till date in which he has managed 232 wickets at an average of 22.08.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को शुरू होने में अब कुछ ही सप्ताह का समय बाकी है, आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सिंतबर से यूएई में खेले जाएंगे, दूसरे फेज में कई टीमों के खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर टीमों को काफी परेशानी करना पड़ रहा है टीमें नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ रही है, इसी कड़ी में अब
पंजाब किंग्स ने यूएई में खेले जाने वाले आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर को अपने साथ जोड़ा है। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के यूएई चरण के लिए इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद को अपने साथ जोड़ा है।
#IPL2021 #PBKS #AdilRashid